Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

ऋषिकेश: हादसों में हर दिन किसी ना किसी की जान चली जाती है। ऐसा ही बड़ा हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आज सुबह हुआ। इस हादसे में आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे तोता घाटी के पास यह हादसा हुआ है। इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेक्क्यू शुरू कर दिया। एक शव को खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया है। चार शव अभी खाई में हैं। कार में दो महिलाएं और एक पुरुष सवार थे।

रविवार की सुबह जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस को सूचना मिली कि कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे बछेलीखाल की ओर एक आल्टो कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। कार में सवार तीन महिलाएं और दो पुरुष मेरठ से शादी की खरीदारी करके लौट रहे थे। यह सभी लोग चमोली के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं।

Share This Article