हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बनभूलपुरा क्षेत्र में एक युवक दिनदहाड़े पांच लोगों पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।
हल्द्वानी में पांच लोगों पर चाकू से हमला
घटना मंगलवार की है। पांचो घायलों को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर बनभूलपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है ।