National : मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, बेड पर मिले शव, देवरानी ने बताई कई बातें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, बेड पर मिले शव, देवरानी ने बताई कई बातें

Renu Upreti
4 Min Read
Five members of a family were killed in Meerut, bodies were found on the bed, Devrani told many things

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में पांच लोगों की सामूहिक हत्या से गुरुवार देर रात क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आज एक ही परिवार के पांच जनाजे घर से उठेंगे। इस हत्याकांड को बेहद ही क्रूरता से अंजाम दिया गया था। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 15 फुटा रोड पर मोईन व उसके परिवार का शव बेड के अंदर पड़ा हुआ मिला।

इस दौरान घर के मुख्य दरवाजे का ताला लगा हुआ था। देवरानी नजराना ने बताया कि वह बुधवार शाम बच्चों से मिली थी। छोटी बेटी एक अलीजबा की तबीयत खराब थी। एक चिकित्सक से उपचार चल रहा था।

देवरानी ने कहा, सभी काफी खुश थे

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 15 फुटा रोड निवासी नजराना ने बताया कि आसमा उसकी जेठानी थी। उसके जेठ मूल रुप से रूड़की के पुसाना गांव के रहने वाले थे। जेठ की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हापुड़ निवासी आसमा से हुई थीष गांव की जमीन बेचकर उन्होनें लगभग एक साल पूर्व 15 फुटा रोड पर प्लॉट लिया था। लगभग डेढ़ महीना पूर्व ही उन्होनें मकान बनाना शुरु किया था। पड़ोस में ही उनके मकान पर कुछ दिन पूर्व लेंटर डला था।

परिवार में बड़ी बेटी नौ वर्षीय अक्शा, तीन साल की अजीजा व छोटी बेटी एक वर्षीय अलीजबा थी। नजराना के अनुसार बुधवार शाम वह परिवार के पास हाल-चाल जानने के लिए गई थी और फिर लौट आई। इस दौरान सभी बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। लगभग आधा घंटा परिवार के पास रहने के बाद वह घर आ गई थी।

घर पर ताला लगा देख हुआ शक

उसके बाद जब गुरुवार को देखा तो उनके घर पर ताला लगा हुआ था। जब देर शाम तक ताला नहीं खुला तो परिजनों को चिंता हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने छत से जाकर देखा तो घर के अंदर लाशें बिखरी हुई थी। अंदर का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए थे।

परिवार के 20 लोगों से पूछताछ

वहीं परिवार के शव पोस्टमार्टम पर भेजने के बाद मोईन के परिवार के 20 लोगों से पूछताछ की है। मकान निर्माण के साथ-साथ मोईन ने लिसाड़ीगेट में एक प्लॉट भी खरीदा था। जिसके लेकर परिवार के बीच विवाद भी हुआ था। पुलिस ने अंदेशा लगाया है कि पारिवारिक विवाद में हत्या का कारण हो सकता है। देर रात पुलिस ने पांचों शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी। मेडिकल, लिसाड़ीगेट, लोहियानगर व नौचंदी थाना पुलिस की ड्यूटी लगा दी है।

पहले पति से आसमा के बच्चे नहीं

वहीं आसमा के भाई ने पुलिस को जानकारी दी है कि ये आसमा की दूसरी शादी थी। पहले पति से उसकी कोई औलाद नहीं है। तीनों बेटियों से घर चहकता रहता था। बहन बहनोई और बच्चों के जाने का गम पहाड़ की तरह शफीक पर टूट रहा था। मौके पर मौजूद लोग हमदर्दी लिए उसे ढांढस बंधा रहे थे।

मोईन की दूसरी शादी थी

वहीं मोईन की तीन शादी हुई थी। करीब 15 साल पहले उसने पहली शादी जफरा नाम की लड़की से की। एक बेटी इलमा को जन्म देने के बाद जफरा की मौत हो गई। वह बीमार रहती थी। फिलहाल बेटी अपनी बुआ के साथ किठौर में रहती है। दूसरी शादी 11 साल पहले मोईन ने नारा से की, लेकिन आए दिन के झगड़ो के बाद उसका तलाक हो गय। फिर मोईन ने आसमा से शादी की। आसमा पहले से शादीशुदा थी। उसकी पहली शादी शाहजहां कॉलोनी निवासी दीन मोहम्मद से हुई थी। मोई और आसमा के तीन बेटियां हुई।

Share This Article