National : शिमला में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, दिल्ली और एनसीआर में गिरा पारा, सर्दी का एहसास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शिमला में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, दिल्ली और एनसीआर में गिरा पारा, सर्दी का एहसास

Renu Upreti
1 Min Read
First snowfall of the season in Shimla, know the weather condition

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम बारिश व बूंदाबादी से पारा गिर गया और ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी का एहसास हुआ। वहीं, शिमला में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश व हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जाहिर की है। इसके साथ ही उत्तर भारत में शीतलहर तेज होने के आसार है।

पहाड़ों में भारी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में रविवार को पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई। जम्मू कश्मीर में कुछ इलाकों में एक फुट तक बर्फबारी से कई सड़के बंद हो गई।

मुनस्यारी और धारचूला में जमे जलस्त्रोत

मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जलस्त्रोत जम गए हैं। दारमा और व्यास घाटियों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मुनस्यारी के कालामुनि मे पत्थरों पर पानी बर्फ बन रहा है। क्षेत्र में शनिवार से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात में तापमान माइनस में जा रहा है।

Share This Article