Champawat : यात्रियों को लेकर टनकपुर पहुंची पहली मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन, उत्सुक नजर आए यात्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यात्रियों को लेकर टनकपुर पहुंची पहली मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन, उत्सुक नजर आए यात्री

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
TRAIN यात्रियों को लेकर टनकपुर पहुंची पहली मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन, उत्सुक नजर आए यात्री
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मानसखंड तीर्थयात्रा के 280 यात्रियों को पुणे से लेकर पहली मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन बुधवार को उत्तराखंड के सीमांत टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।

टनकपुर पहुंची मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन

बताते चलें कि उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र को पौराणिक ग्रंथों में मानसखंड के नाम से जाना जाता है। उत्तराखंड की धामी सरकार के द्वारा कुमाऊं क्षेत्र के सभी पौराणिक कालीन छोटे-बड़े मंदिरों को जोड़कर मानसखंड यात्रा का संचालन शुरू किया गया है। जिसके तहत पहले यात्रियों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस सोमवार 22 अप्रैल को पुणे से चली थी। बुधवार 11 बजे ट्रेन टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। टनकपुर स्टेशन पर सभी यात्रियों का छोलिया नृत्य के साथ स्थानीय लोगों व पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने स्वागत किया।

280 यात्रियों का किया भव्य स्वागत

जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् ने भारतीय रेलवे विभाग और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के सहयोग से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थापित उन देव स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिन स्थानों के पौराणिक महत्व के बारे में लोग कम जानते है। यह मानसखंड एक्सप्रेस पर्यटक ट्रेन शुरू की है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में आज 280 यात्रियों की सात दिवसीय यात्रा का स्वागत किया गया।

इन जगहों में करेंगे यात्री भ्रमण

पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग की ओर से निजी वाहनों का प्रबंध किया गया है। पर्यटक इस यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मंदिर, चम्पावत के चाय बागान, मायावती आश्रम लोहाघाट, नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, चौकोरी, हाट कालिका मंदिर, सूर्य मंदिर कटारमल, कैंची धाम, चितई गोलू देवता, जागेश्वर धाम, शारदा घाट, पाताल भुवनेश्वर मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा आदि विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे।

उत्साहित नजर आए यात्री

प्रथम चरण की यात्रा पर पहुंचे यात्रियों ने बताया कि उनका यह सफर बहुत सुखद रहा है। ट्रेन में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और यात्रियों की सभी आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सभी यात्री मानस खंड यात्रा को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।