Entertainment : Kanguva: जन्मदिन के मौके पर सूर्या की 'कांगुवा' का टीज़र हुआ रिलीज़, भयानक लुक में दिखे अभिनेता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kanguva: जन्मदिन के मौके पर सूर्या की ‘कांगुवा’ का टीज़र हुआ रिलीज़, भयानक लुक में दिखे अभिनेता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kanguva

साउथ के सुपरस्टार सूर्या का आज यानी 23 जुलाई को जन्मदिन है। ऐसे में अभिनेता की फिल्म ‘कांगुवा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

ऐसे में अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कांगुवा’ की पहले झलक दर्शकों के सामने पेश की गई है। अभिनेता इसमें शानदार लुक में दिखाई दे रहे है।

फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़

फिल्म स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस द्वारा बनाई गई है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी भी अभिनय करती नज़र आएंगी। दिशा के अलावा योगी बाबू, कोवई सरला, किंग्सले आदि कलाकार भी फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगे। फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टीज़र में अभनेता काफी दमदार अंदाज़ में नज़र आ रहे है।

फिल्म को मिल रहे अच्छे रिएक्शन

टीज़र के रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूजर ने अभिनेता को जहा जन्मदिन की बधाई दी। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा ये तो सिर्फ फिल्म का एक छोटा सा टुकड़ा है। पिक्चर तो अभी बाकी है। तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा फिल्म का टीज़र काफी शानदार है। बता दें की इस फिल्म के निर्देशक सिरुथाई शिवा है।

3D में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म के मेकर्स ने इसे 3D में रिलीज़ करने का प्लान किया है। फिल्म को 10 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। बता दें की फिल्म ‘कंगुवा’ का इससे पहले मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था। जिसके बाद से ही दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।


Share This Article