Entertainment : Kalki 2898 AD: प्रभास की 'प्रोजेक्ट K' की पहली झलक आई सामने, फिल्म का टाइटल हुआ रिवील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kalki 2898 AD: प्रभास की ‘प्रोजेक्ट K’ की पहली झलक आई सामने, फिल्म का टाइटल हुआ रिवील

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kalki

प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K इस साल की मच अवेटेड फिल्मों मेंसें एक है।हालही में फिल्म में प्रभास के लुक को मेकर्स ने रिवील किया था। ऐसे में फिल्म की पहली झलक मेकर्स ने फंस के लिए जारी कर दी है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद है।

फिल्म के नाम का हुआ खुलासा

प्रोजेक्ट क की जारी की गई वीडियो में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण का लुक रिवील हुआ। फिल्म के नाम अभी तक तय नहीं हो पाया था। दर्शक काफी समय से फिल्म का टाइटल जानने के लिए उत्सुक थे।

सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में गुरूवार को मेकर्स द्वारा फिल्म की पहली झलक साझा की गई। जिसके बाद फिल्म की रिलीज़ डेट, नाम का भी खुलासा किया गया।

प्रोजेक्ट K की पहली झलक

प्रोजेक्ट K के की इस पहली झलक में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के लुक देखने को मिले। फिल्म के नाम को लेकर काफी वक्त से सस्पेंस बना हुआ था कि आखिरकार प्रोजेक्ट K में K का क्या मतलब है। वहीं, जॉनर की बात करें तो प्रोजेक्ट K एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है

अलग दुनिया में नजर आए फिल्म के कलाकार

मेकर्स ने इवेंट में प्रोजेक्ट K के मतलब से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया प्रोजेक्ट K का मतलब काल्कि 2898 AD है। फिल्म की पहली झलक में फिल्म के किरदार अभिनेता प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अलग ही दुनिया में नज़र आए। झलक में युद्ध जैसी स्थिति देखने को मिली।

सैन डिएगो में डेब्यू करने वाली पहली फिल्म

फिल्म ने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (SDCC) 2023 में डेब्यू किया है। इवेंट से पहले न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर भी प्रोजेक्ट K की जानकारी दिखाई गई थी। जिसमें लिखा था “पहली झलक 20 जुलाई को।” फिल्म की रिलीज़ की बात कारे तो फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज़ होगी।


Share This Article