Highlight : बड़ी खबर: दुनिया में ओमिक्रॉन से पहली मौत, इस देश के पीएम ने दी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर: दुनिया में ओमिक्रॉन से पहली मौत, इस देश के पीएम ने दी जानकारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। यहां रविवार को ओमिक्रॉन 1,239 मामले दर्ज हुए थे। ब्रिटेन सरकार ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन प्रकार के तेजी से बढ़ने के कारण रविवार को देश में कोविड को लेकर अलर्ट स्तर तीन से बढ़ाकर चार कर दिया। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है।

यहां रविवार को ओमिक्रॉन 1,239 मामले दर्ज हुए हैं, कुल 3,137 मामले दर्ज किए गए। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) की सलाह पर यूनाइटेड किंगडम इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के सभी हिस्सों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) द्वारा अलर्ट स्तर बढ़ा दिया गया है। सीएमओ ने कहा कि शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि नया कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है, जिसमें डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित भी पहले से अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं।

अध्ययन में पता चला है कि अगर बेहतर नियंत्रण उपाय नहीं किए गए तो अगले साल अप्रैल तक इंग्लैंड में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन संस्करण 25,000 से 75,000 कोविड-19 संबंधित मौतों का कारण बन सकता है। इस अध्ययन से पता चलता है कि ओमिक्रॉन में इंग्लैंड में संक्रमण की बड़ी लहर पैदा करने की क्षमता है जिसमें जनवरी 2021 के मुकाबले कहीं अधिक मामले सामने आ सकते हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों की तादाद बहुत अधिक बढ़ सकती है। इसमें कहा गया है कि अतिरिक्त नियंत्रण उपाय नहीं अपनाने पर अप्रैल 2022 तक 74,800 मौतें हो सकती हैं।

Share This Article