National : नए साल की पहली कैबिनेट बैठक, किसानों को पीएम मोदी ने दिया गिफ्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नए साल की पहली कैबिनेट बैठक, किसानों को पीएम मोदी ने दिया गिफ्ट

Renu Upreti
2 Min Read
First cabinet meeting of the new year, PM Modi gave gift to farmers

नए साल 2025 की पहली मोदी कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए महत्वपूर्ण प्रस्तानों को मंजूरी मिली। इसमें डीएपी फर्टिलाजर बनाने वाली कंपनियों के लिए सरकार ने स्पेशल पैकेज को मंजूरी दी है। इससे किसानों को डीएपी के लिए ज्यादा कीमतन नहीं चुकानी पड़ेगी और वो खाद पर ज्यादा सब्सिडी हासिल कर सकेंगे। डीएपी बनाने वाली कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी के अतिरिक्त सरकार आर्थित मदद भी देगी।

डीएपी फर्टिलाइजर्स के मैन्यूफैक्चर्रर्स को राहत

मोदी कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार ने डीएपी फर्टिलाइजर्स के मैन्यूफैक्चर्रर्स को राहत दी है। इसके तहत इन्हें सब्सिडी के अलावा आर्थिक सहायता देने पर भी मंजूरी दी गई है। इन फैसलों का लक्ष्य कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देना, किसानों को आर्थिक रुप से मदद देना और जरुरी फर्टिलाइजर्स तक किफायती पहुंच दिलाना है।

किसानों के लिए एक और फैसला

इसी के साथ एक और फैसला आया है जिसके तहत बीमा योजना को किसानों के लिए आकर्षक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। फसल बीमा योजना को आसान बनाने के लिए उसके नियम कानून को संसोधित किया जाएगा। इससे सस्ते दर पर और आसान नियम के तहत फसलों का बीमा हो पाए इसकी व्यवस्था होगी।

2025 की पहली कैबिनेट बैठक

बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में साल 2025 की पहली केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें बड़े फैसले लिए गए हैं। इसमें डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ये पैकेज एक साल के लिए लागू रहेगा यानी 31 दिसंबर 2025 तक के लिए इसका फायदा लिया जा सकेगा। सरकार ने डीएपी फर्टिलाइजर मैन्यूफैक्चर्रर्स को वित्तीय सहायता देने के लिए इस पैकेज की मंजूरी दी और कच्चे माल की बढ़ती लागत की भरपाई के लिए इस फैसले को लागू किया जा रहा है।

Share This Article