National : Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश, मध्यम वर्ग के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने किया ये ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश, मध्यम वर्ग के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने किया ये ऐलान

Renu Upreti
3 Min Read
First budget of Modi government 3.0 presented

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला Budget 2024 मंगलवार को पेश किया। इस बजट में मध्यम वर्ग का खास ध्यान रखा गया है। इस दौरान अपने भाषण में वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि आयकर अधिनियम 1961 की व्यापक समीक्षा की जाएगी। जिससे टैक्स संबंधी विवाद और मुकदमेबाजी कम होगी। इसे 6 महीने में पूरा करने का प्रस्ताव है।

मध्यम वर्ग में यह ऐलान

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि नई कर व्यवस्था के तहत, हर दर संरचना ऐसी होगी, जिसमें 0 से 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3-7 लाख रुपये की आय पर 5 प्रतिशत और 7-10 लाख रुपये की आय पर 10 प्रतिशत आयकर लगेगा। वहीं 10 से 12 लाख की आय पर 15% और 12-15 लाख रुपये की सालाना आय पर 20% और 15 लाख से ज्यादा से की आय पर 30% आयकर लगेगा।

सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन को 5 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया है। पारिवारिक पेंशन पर छूट की सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि इन दोनों बदलावों से चार करोड़ नौकरीपेशा पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ छूट 1 लाख से बढ़ाकर 1.25 लाख किया गया। अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर 15 से बढ़ाकर 20% किया गया।

मोबाइल और दवाईयां हुई सस्ती

इसी के साथ वित्त मंत्री ने कहा कि मोबाइल फोन और उपकरणों के घरेलू उत्पादन में इजाफा हुआ है। मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर पर सीमा शुल्क घटाया जाएगा।  वित्त मंत्री ने कहा ‘मोबाइल फोन और मोबाइल PCBS तथा मोबाइल चार्जर पर BCD को घटाकर 15% करने का प्रस्ताव करती हूं।’ इसके चलते देश में मोबाइल और मोबाइल उपकरण सस्ते होंगे।

वहीं कैंसर के मरीजों के लिए तीन और दवाओं को पूरी तरह सीमा शुल्क से मुक्त कर दिया जाएगा। एक्सरे ट्यूब फ्लैट पैनल डिटेक्टर में भी सीमा शुल्क घटाया जाएगा। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क छह फीसदी और प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी सीमा शुल्क घटाया जाएगा।

Share This Article