Sports : पहले गेंदबाजी और अब बल्लेबाजी से दिखा रहे है जडेजा अपनी स्किल्स, फेंसिंग पोज़ कर किया सेलिब्रेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहले गेंदबाजी और अब बल्लेबाजी से दिखा रहे है जडेजा अपनी स्किल्स, फेंसिंग पोज़ कर किया सेलिब्रेट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ravindra jadeja

ravindra jadeja

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने शानदार कमबैक किया है। टेस्ट के पहले ही दिन पांच विकेट लिए और दूसरे दिन हाफ सेंचुरी जड़ दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच  नागपुर में खेला जा रहा है।

रविंद्र जडेजा का शानदार कमबैक

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रविंद्र जडेजा करीब पांच महीने बाद इंटरनेशनल मैच में वापसी कर रहे है। जिसके चलते रविंद्र जडेजा ने टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट वो भी मात्र 42 रन देकर ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पे सिमित करने में मदद की  है ।

यह जडेजा का 11 वा पांच विकेट हॉल है। गेंदबाजी से अपना हुन्नर दिखा कर टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा ने हाफ सेंचुरी बना दी। 177 गेंदों में 50 रन जिसमे 7 चोके शामिल है। जिससे भारत का स्कोर 300 से पार हो गया। हाफ सेंचुरी बनाने के बाद जडेजा ने अपना सिग्नेचर फेंसिंग पोज़ भी किया। जडेजा के साथ अक्षर पटेल ने भी हाफ सेंचुरी बना दी।

एशिया कप के दौरान हो गए थे चोटिल

जडेजा एशिया कप 2022 के समय उनके घुटने में इंजरी हो गयी थी। जिसके चलते उन्होंने काफी मैच मिस कर दिए। चोट लगने के बाद यह रविंद्र जडेजा का पहला इंटरनेशनल मैच है और आते ही उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।