Big News : चोरगलिया में गौशाला में लगी आग, 12 मवेशियों की मौत, सारा सामान जलकर राख - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चोरगलिया में गौशाला में लगी आग, 12 मवेशियों की मौत, सारा सामान जलकर राख

Yogita Bisht
2 Min Read
गौशाला में लगी आग

चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में सोमवार देर रात एक गौशाला में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के कारण 12 मवेशियों की मौत हो गई। जबकि खाने के सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।

चोरगलिया में गौशाला में आग लगने से 12 मवेशियों की मौत

हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में सोमावर रात 2 से 3 बजे गोपाल बिष्ट के घर की गौशाला में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक आग में जलने से दो गाय, दो बैल और आठ बकरियों की मौत हो गई। जबकि वहां रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।

रसोई में रखा सारा सामान भी जलकर हुआ खाक

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर के सभी लोग सोए हुए थे जिस कारण आग लगने का पता नहीं चल पाया। जब तक आग लगने के बारे में पता चला तब तक गौशाला में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया था। गौशाला के साथ-साथ पास के रसोई में भी आग लग गई। जिस से से राशन समेत रसोई में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से लगाई मदद की गुहार

पीड़ित गोपाल बिष्ट ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद के लिए गुहार लगाई है। एसडीएम परितोष वर्मा ने जानकारी दी कि घटना की सूचना पर पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। आग लगने के कारण के बारे में ये बात सामने आ रही है कि गौशाला में जानवरों को मक्खी मच्छर भगाने के लिए आग जलाकर धुंआ किया गया था। इसी से आग लगने की बात सामने आ रही है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।