Big News : रूड़की से बड़ी खबर : बंद शोरूम में लगी भीषण आग, बाइकें जलकर खाक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रूड़की से बड़ी खबर : बंद शोरूम में लगी भीषण आग, बाइकें जलकर खाक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Fire in bike showroom

Fire in bike showroom

रुड़की : रुड़की से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि आज रुड़की के हीरो के शोरूम में अचानक आग लग गई जिससे अंदर खड़ी कई बाईकें जलकर राख हो गई।

आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते सभी शोरूम बन्द हैं। आज सुबह Hero एजेंसी के शोरूम से निकल रहे धुंए को देख गार्ड ने फायर बिर्गेड को सूचना दी। शोरूम के अंदर खड़ी 3 बाइकों में भी आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।आग लगने का कारण इन्वर्टर से हुआ शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फायर ब्रिगेड टाइम से नहीं पहुचंती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

Share This Article