Haridwar : हवन के दौरान आश्रम के कमरे में लगी आग, बुरी तरह झुलसा सेवक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हवन के दौरान आश्रम के कमरे में लगी आग, बुरी तरह झुलसा सेवक

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
हवन के दौरान आश्रम के कमरे में लगी आग, बुरी तरह झुलसा सेवक

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में हवन के दौरान अचानक आश्रम के कमरे में आग लग गई. इस दौरान वहां मौजूद सेवक बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में सेवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हवन के दौरान आश्रम के कमरे में लगी आग

घटना गुरुवार की बताई जा रही है. आपको बता दें कि भुवन एन्क्लेव राजा गार्डन में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर स्थित है. यहां एक छोटा सा आश्रम भी बना हुआ है. जहां पर सेवादार के तौर पर मन कामेश्वर गिरी रहते हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने कमरे के अंदर हवन किया था. जिसके बाद वह आराम कर रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद गद्दों ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई.

एम्स ऋषिकेश में चल रहा सेवक का इलाज

इस दौरान कमरे में आराम कर रहे सेवक मन कामेश्वर गिरी आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और सेवक को कमरे से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने सेवक की हालत को गंभीर देख हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।