International News : केन्या में स्कूल के हॉस्टल में लगी आग, 17 छात्रों की मौत, 13 घायल, राष्ट्रपति ने बताया भयावह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केन्या में स्कूल के हॉस्टल में लगी आग, 17 छात्रों की मौत, 13 घायल, राष्ट्रपति ने बताया भयावह

Renu Upreti
2 Min Read
Fire breaks out in school hostel in Kenya, 17 students killed, 13 injured

केन्या के एक स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 17 छात्रों की मौत हो गई है और 13 अन्य गंभीर रुप से झुलस गए हैं। ये घटना न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी स्कूल में हुई है। हालांकि, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। छात्र गंभीर रुप से झुलसे हुए हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस और राहत बचाव टीम ने बच्चों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्त किया है।

लकड़ी की बनी है बिल्डिंग

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हॉस्टल में 14 साल तक के बच्चे रहते हैं और इसमें 150 से ज्यादा छात्र रहते थे। स्कूल की बिल्डिंग मुख्य रुप से लकड़ी की बनी हुई है, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।

केन्या के राष्ट्रपति घटना को बताया भयावह

केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने इस घटना को भयावह बताया है। उन्होनें संबंधित प्राधिकारियों को इस मामले की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होनें कहा कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

पहले भी लगी है आग

केन्या में हॉस्टल में आग लगने की घटनाएं पहले भी हुई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये आग अक्सर मादक द्रव्यों के सेवन और क्षमता से ज्यादा छात्रों के रहने के कारण लगती है। माता-पिता का कहना है कि हॉस्टल में रहने से उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए ज्यादा समय मिलता है।

Share This Article