Highlight : रूड़की में यहां घर में लगी आग, स्कूटी समेत लाखों का सामान जलकर हुआ राख - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रूड़की में यहां घर में लगी आग, स्कूटी समेत लाखों का सामान जलकर हुआ राख

Yogita Bisht
1 Min Read
AAG RORKIEE

रूड़की के रामनगर गली नम्बर 14 के एक घर में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के कारण घर में रखी एक स्कूटी और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

रामनगर गली नम्बर 14 के एक घर में लगी आग

रूड़की के रामनगर गली नम्बर 14 के एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण घर में रखी एक स्कूटी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घर में धुआं उठता देख परिवार के लोग आनन-फ़ानन मे घर से बाहर की ओर दौड़े। जिस से उनकी जान बच गई।

स्कूटी समेत लाखों का सामान जलकर हुआ राख

मिली जानकारी के मुताबाकि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की घटना है। आग से लाखों का नुकसान हुआ है लेकिन जनहानि की कोई सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।