National : बिहार में कई जगहों पर आग ही आग, हिरासत में पप्पू यादव ने कहा, ‘सरकार का राम नाम सत्य करना है’ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिहार में कई जगहों पर आग ही आग, हिरासत में पप्पू यादव ने कहा, ‘सरकार का राम नाम सत्य करना है’

Renu Upreti
2 Min Read
Fire at many places in Bihar, Pappu Yadav in custody said, 'The government wants to make Ram Naam Satya'

बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया है। उनके समर्थक छात्रों के साथ मिलकर बिहार में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पप्पू यादव को हिरासत में लिया गया है। कई जगहों से आगजनी की तस्वीरें भी सामने आई है। अशोक राजपथ पर उनके समर्थकों ने छात्रों के साथ मिलकर टायर जलाए।

सरकार का राम राम सत्य करना है

बता दें कि पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन परीक्षा को रद्द करने और उसे फिर से कराने की मांग कर रहे हैं। पप्पू यादव समेत कई छात्रों और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। बिहार बंद को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि सरकार का राम राम सत्य करना है। जो लोग छात्र विरोधी हैं उनका राम-राम सत्य है। बिहार की जनता सड़कों पर है। हर कोई बिहार बंद समर्थन कर रहा है।

प्रशांत किशोर बीजेपी का सबसे बड़ा दलाल

वहीं प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा चोर मचाए शोर। प्रशांत किशोर बीजेपी का सबसे बड़ा दलाल है। प्रशांत किशोर ने भी इसको लेकर आमरण अनशन किया था। पिछले दिनों उन्हें गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उन्हें डिस्चार्ड कर दिया गया है।

फिर से परीक्षा कराने की मांग

बता दें कि पिछले साल 13 दिसंबर को 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। राजधानी पटना के एक सेटंर का एग्जाम चल रहा था। इसके बाद से नाराज अभ्यर्थियों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन शुरु किया और पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग की। देखते ही देखते इस मामले ने तूल पकड़ लिया। अभ्यर्थी फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article