National : राहुल गांधी समेत इन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, असम सीएम ने लगाए ये आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राहुल गांधी समेत इन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, असम सीएम ने लगाए ये आरोप

Renu Upreti
2 Min Read
FIR registered against these Congress leaders including Rahul Gandhi
FIR registered against these Congress leaders including Rahul Gandhi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कन्यैहा कुमार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि यह एफआईआर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के मंगलवार को उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होनें कहा था कि राज्य पुलिस राहुल गांधी के खिलाफ अधिनियम मामला दर्ज करेगी और लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें गिरफ्तार करेगी।

सीएम सरमा ने किया पोस्ट

सीएम सरमा ने इस मामले में सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट किया और कहा कि कांग्रेस सदस्यों द्वारा आज हिंसा, उकसावे, सावर्जनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मियों पर हमले के अनियंत्रित कृत्यों के संदर्भ में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 120(बी)143/147/188/283/353/332/333/427 आईपीसी आर/डब्ल्यू धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।’

लोकसभा चुनाव के बाद राहुल होंगे गिरफतार

असम के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने लगभग 3000 लोगों और 200 वाहनों के साथ गुवाहाटी में प्रवेश करने की कोशिश की थी। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस जांच शुरू करेगी और लोकसभा चुनाव के बाद वायनाड सांसद को गिरफ्तार करेगी।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल

बता दें कि राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं और जैसे ही यात्रा गुवाहाटी शहर में प्रवेश करने वाली थी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया गया और असम पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। बुधवार को यात्रा बारपेटा, बोंगईगांव की ओर बढ़ेगी और शाम को धुबरी में एक सार्वजनिक बैठक होगी। 

TAGGED:
Share This Article