Health : अब आपकी उंगलियां बताएंगी कितनी शराब पीते हैं आप!, नई स्टडी आई सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब आपकी उंगलियां बताएंगी कितनी शराब पीते हैं आप!, नई स्टडी आई सामने

Uma Kothari
4 Min Read
finger-will-tell-your-alcohol-drinking-habits NEW STUDY REVEALS

आपने ये अक्सर सुना होगा कि इंसान के हाथ से उसके बारे में पता चल जाता है। लेकिन क्या आपने ये सुना है कि आपकी उंगलियों से ये पता लग सकता है कि आप कितनी शराब पीते हैं। जी हां ये सच है। हाल ही में एक स्टडी में इसका खुलासा हुआ है। इस स्टडी के मुताबिक आपके हाथ की उंगलियों से आपकी अल्कोहल ड्रिंकिंग हैबिट्स (Alcohol Drinking Habits) का अंदाजा लग सकता है। चलिए इस स्टडी के बारे में विस्तार से जानते है।

अब आपकी उंगलियां बताएंगी कितनी शराब पीते हैं आप!

अमेरिकन जर्नल ऑफ ह्यूमन बायोलॉजी में पब्लिश एक नई स्टडी के मुताबिक आपकी तर्जनी उंगली यानी कि Index Finger और अनामिका उंगली यानी Ring Finger के बीच की लंबाई के रेशियों से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आप कितनी शराब पी सकते हैं। इस स्टडी का नाम ‘2D:4D रेशियो’ है। जिसमें बताया गया है कि इंडेक्स फिंगर (2D) और रिंग फिंगर (4D) की लंबाई में संबंध है। ये रेशियो एनाटॉमी (Anatomy) के आधार पर ऐसे ही नहीं आता। बल्कि गर्भ में महसूस होने वाले टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन की मात्रा से आता है।

क्या कहती है ये नई स्टडी

जो लोग जन्म से पहले टेस्टोस्टेरोन के हाई लेवल के संपर्क में आते है उनमें 2D:4D रेशियो कम दिखाई देता है। जिसका सीधा सा मतलब ये है कि आपकी रिंग फिंगर, इंडेक्स फिंगर की तुलना में लंबी होती है। तो वहीं जो लोग जन्म से पहले अधिक एस्ट्रोजन के संपर्क में आते है उनमें ये अनुपात ज्यादा होता है। इस स्टडी के लिए 258 यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स को लिया गया है। जिसमें 169 लड़कियां और 89 लड़के जिनकी ऐवरेज उम्र 22 साल थी उनकी जांच की गई।

इस स्टडी के लिए सबसे पहले शोधकर्ताओं ने इन यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स की उंगलियों की लंबाई मापी। इसके लिए उन्होंने कैलिपर्स का इस्तेमाल किया। जिसके बाद WHO द्वारा बनाए गए सवालों की लिस्ट और अल्कोहल यूज डिसऑर्डर आइडेंटिफिकेशन टेस्ट (AUDIT) का इस्तेमाल कर स्टूडेंट्स के अल्कोहल ड्रिंकिंग हैबिट्स के पैटर्न को एनालाइज किया।

टेस्टोस्टेरोन लेवल से है कनेक्शन

स्वानसी यूनिवर्सिटी और पोलैंड के लॉड्ज़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स की टीम को इस स्टडी में टेस्टोस्टेरोन लेवल से शराब का कनेक्शन पाया। उन्होंने पाया कि कम 2D:4D रेशियो जन्म से पहले हाई लेवल के टेस्टोस्टेरोन को बताता है। ऐसे में इन लोगों में शराब पीने की संभावना ज्यादा होती है। साथ ही शराब से होने वाले खतरे भी उनपर अधिक होते है। तो वहीं ज्यादा 2D:4D रेशियो वाले लोगों ने शराब का सेवन कम किया।

उंगली देखकर शराब पीने का अंदाजा

स्टडी की माने तो जिनकी चौथी उंगली, दूसरी के मुकाबले ज्यादा लंबी होती है। वो लोग शराब ज्यादा पीते है। ये जन्म से पहले हाई टेस्टोस्टेरोन की तरफ भी इशारा करती है। साथ ही ये स्टडी बाएं हाथ से ज्यादा दाएं हाथ वालों के लिए ज्यादा प्रभावशाली है। इसका मतलब है कि दाएं हाथ यानी राइट हैंड वाले लोगों का हार्मोन शराब के प्रति ज्यादा आकर्षित हो सकता है।

ये भी पढ़े:- शहर की जहरीली हवा छीन रही नवजातों की सांसे, हर पांच मिनट में एक की मौत, पढ़े ये चौकानी वाली रिसर्च

Share This Article