देहरादून पुलिस ने आज दूसरे दिन भी ऋषिकेश में सत्यापन अभियान जारी रखा. बुधवार को देहरादून पुलिस ने कैंट क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 43 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया.
पुलिस ने वसूला 4 लाख 30 हज़ार रुपए का जुर्माना
बुधवार को कैंट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीदेव सुमन नगर में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन के लिए पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया ओर उक्त कार्यवाही में ऐसे मकान मालिक जिनके द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया है. उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 43 चालान कर 4 लाख 30 हज़ार रुपए का जुर्माना किया.
मंगलवार को वसूला था सात लाख से अधिक का जुर्माना
बता दें देहरादून पुलिस ने बीते मंगलवार को भी किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 72 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान कर सात लाख 20 हजार रूपये का जुर्माना वसूला था. जबकि आज 43 मकान मालिकों का चालान कर 4 लाख 30 हज़ार रुपए का चालान वसूला. सत्यापन अभियान को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आगे भी ये सत्यापन अभियान इसी तरह जारी रहेगा.