Highlight : आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ खूंखार गुलदार, दूसरे की तलाश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ खूंखार गुलदार, दूसरे की तलाश जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देवप्रयाग : टिहरी जिले के देवप्रयाग और आसपास के इलाकों में कांडाधार, रामपुर और सामपुर समेत अन्य गांवों में लोगों के लिए दहशत का पर्याय बन चुका गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। देवप्रयाग से करीब चार किमी दूर दूर खटगीर के में एक माह पहले बाइक सवार दो लोगांे पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया था। गुलदार ने कुछ दिन पहले दूध देने जा रहे दिगंबर सिंह को भी घायल किया था। इस आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए तीन दिन पहले ही वन विभाग ने यहां पिंजरा लगाया।

गुलदार आज पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पिंजड़े में कैद होने की खबर लगते ही ग्रामीण उसे देखने उमड़ पड़े। लोगों की भीड़ को बढ़ता देख वन विभाग के कर्मचारी गुलदार को तहसील स्थित वन विभाग चैकी ले आए। वन क्षेेत्राधिकारी माणिकनाथ रेंज देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि गुलदार करीब ढाई साल का है। उसे चिड़ियापुर भेजा जा रहा है। वहीं, कीर्तिनगर तहसील के मलेथा में युवती को शिकार बनाने वाले गुलदार अभी तक नहीं पकड़ा गया है। गुलदार की शिकारी जॉय हुकिल व वन विभाग की टीम तलाश कर रही है।

Share This Article