Entertainment : नहीं रहे दिग्गज फिल्ममेकर Pritish Nandy, अनुपम खेर से लेकर अनिल कपूर ने भावुक पोस्ट किया शेयर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नहीं रहे दिग्गज फिल्ममेकर Pritish Nandy, अनुपम खेर से लेकर अनिल कपूर ने भावुक पोस्ट किया शेयर

Uma Kothari
3 Min Read
filmmaker-pritish-nandy-death-at-age-73

हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy Death) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन यानी आठ जनवरी को 73 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। जिसमें प्यार के साइड इफेक्ट्स, हजारों ख्व्वाहिशें, शादी के साइड इफेक्ट्स, कांटे आदि फिल्में शामिल है। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।

नहीं रहे दिग्गज फिल्ममेकर (Pritish Nandy Death)

पत्रकारिता से प्रीतिश नंदी ने अपने करियर की शुरुआत की। जिसके बाद वो एक बेहतरीन कवि और दिग्गज फिल्म निर्माता बने। समाज के प्रति योगदान देने में वो हमेशा आगे रहते थे। यही वजह है कि उनके निधन से फिल्मी दुनिया को क्षति पहुंची है। कार्डियक अरेस्ट के चलते फिल्ममेकर का निधन हो गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स ने नम आंखों से दिग्गज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

संजय दत्त और अनुपम खेर ने भावुक पोस्ट किया शेयर

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता संजय दत्त ने प्रीतिश नंदी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, “वो एक सच्चे रचनात्मक प्रतिभाशाली और दयालु व्यक्ति थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।”

https://twitter.com/duttsanjay/status/1877044144683569462

अनुपम खेर ने भी अपने दोस्त के जाने पर दुख जताते हुए कहा, “गहरे दुख और सदमे में हूं। यह जानकर कि मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्ममेकर और निडर और अनोखे पत्रकार। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे।”

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1877010260176580869

आगे उन्होंने लिखा कि, “वो सबसे निडर इंसानों में से एक थे, जिनसे मैं मिला। हमेशा जीवन से बड़े। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वह सच में ‘यारों का यार’ की परिभाषा थे। मैं आपको और हमारे साथ बिताए समय को बहुत मिस करूंगा, मेरे दोस्त।”

करीना और अनिल कपूर ने भी दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही करीना कपूर ने भी फिल्ममेकर के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की। चमेली फिल्म के सेट की ये तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने दिग्गज फिल्मकार को श्रद्धांजलि दी।

Entertainment News In Hindi

इसके साथ ही अनिल कपूर भी अपने प्रिय मित्र के इस तरह यू चले जाने से दुखी है। उन्होंने भी पोस्ट साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Share This Article