Entertainment : Srikanth OTT Release: इस ओटीटी पर पर स्ट्रीम  होगी 'श्रीकांत', जानें कब और कहां देखे फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Srikanth OTT Release: इस ओटीटी पर पर स्ट्रीम  होगी ‘श्रीकांत’, जानें कब और कहां देखे फिल्म

Uma Kothari
2 Min Read
Rajkummar Srikanth

10 मई को राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म ‘श्रीकांत’ (Srikanth) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा कलेक्शन ना किया हो।

लेकिन फिल्म ने अपनी कहानी और एक्टर के अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर खूब तारीफे बटौरी। इस फिल्म में उन्होंने नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का रोल अदा किया है। ऐसे में अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म कब और कौन से ओटीटी प्लेटफार्म(Srikanth OTT Release) पर दस्तक देगी।

इस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी ‘श्रीकांत’ (Srikanth OTT Release)

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी Srikanth में राजकुमार राव के साथ अलाया एफ, शरद केलकर और ज्योतिका आदि सितारे दिखाई दिए। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 5 जुलाई को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

srikanth

Srikanth का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

खबरों की माने तो फिल्म ‘श्रीकांत’ ने 50.05 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। इस फिल्म की कहानी उद्योगपति श्रीकांत बोला पर आधारित है। जो जन्म से ही नेत्रहीन है। इस फिल्म में उनकी लाइफ में हुए उतार-चढ़ाव को दर्शाती है। इसमे दिखाया गया है कि काफी परेशानी झेलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।

Share This Article