नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या'(Munjya) खबरों में बनी हुई है। दर्शक इस फिल्म का काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर (Munjya Trailer) भी जल्द ही दस्तक देगा। जिसकी रिलीज़ डेट से आज पर्दा उठ चुका है। बता दें की इस फिल्म में सीजीआई चरित्र मुंज्या को दिखाया गया है।
‘मुन्नी’ को ढूढ़ रहा है मुंज्या
इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर और पोस्टर जारी किया था। जिसने दर्शकों के बीच इस फिल्म के लिए बज बना दिया। हॉरर-कॉमेडी इस फिल्म में ‘मुंज्या’ ‘मुन्नी’ को ढूढ़ता है। अब मेकर्स ने एक और पोस्टर रिवील किया है। जिसमें मुंज्या’ का खतरनाक अंदाज़ नज़र आ रहा है। पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है।
इस दिन जारी होगा फिल्म का ट्रेलर (Munjya Trailer)
फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार यानी 24 मई को जारी किया जाएगा। ऐसे में तारिख पता चलने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। बता दें की ये भारत में पहली फिल्म है जो सीजीआई को प्रदर्शित कर रही है। आदित्य सरपोतदार द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में शारवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज एहम भूमिका में है। फ़िल्म की कहने ‘मुंज्या पर आधारित है। फिल्म 7 जून 2024 को थिएटर में दस्तक देगी।