Entertainment : MUNJYA Trailer OUT: 'मुन्जया' का ट्रेलर हुआ जारी, डर के साथ कॉमेडी का लगेगा तड़का - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

MUNJYA Trailer OUT: ‘मुन्जया’ का ट्रेलर हुआ जारी, डर के साथ कॉमेडी का लगेगा तड़का

Uma Kothari
2 Min Read
munjya-poster trailer release

‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों के बाद मैडॉक फिल्म्स एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुन्जया’ लेकर आ रहे है। ऐसे में आज मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी(MUNJYA Trailer OUT) कर दिया है।

इस फिल्म में आपको हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी मिलेगा। जिसे देखकर आप हसी से लोट पॉट होने वाले है। इस फिल्म में मोना सिंह (Mona Singh), शरवरी वाघ (Sharvari Wagh), अभय वर्मा (Abhay Verma) जैसे कलाकार अभिनय करते नज़र आएंगे।

ट्रेलर हुआ जारी ( MUNJYA Trailer OUT)

फिल्म ‘मुन्जया’ (MUNJYA) के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म ‘मुन्जया’ (MUNJYA) पर आधारित है। जिसमें वो अपने प्यार मुन्नी को ढूढ़ता दिखाई दे रहा है। मुन्नी से ‘मुन्जया’ शादी करना चाहता था। लेकिन छोटी सी उम्र में ही उसकी मौत हो गई। जिसके चलते उसका मुन्नी से शादी करने का सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में अब वो एक ऑब्सेसिव लवर की तरफ मुन्नी को ढूढ़ रहा है। ये फिल्म लोककथा पर बेस्ड है। फिल्म कॉमेडी के साथ खौफनाक भी है।

इस दिन होगी रिलीज

बता दें की फिल्म ‘मुन्जया’ 7 जून को थिएटर को रिलीज़ की जाएगी। सीजीआई कैरेक्टर ‘मुन्जया’ को देखकर दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित हो गए है। ये भारत की पहली सीजीआई कैरेक्टर मूवी है।

Share This Article