Entertainment : धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम पर बनने जा रही है फिल्म, मूवी का निर्देशन करेंगे अभय प्रताप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम पर बनने जा रही है फिल्म, मूवी का निर्देशन करेंगे अभय प्रताप

Yogita Bisht
2 Min Read
BAGESHWAR-compressed

बागेश्वर धाम और बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। अब खबर आर ही है की इस पर एक फिल्म भी बनने जा रही है। जिसका निर्देशन अभय प्रताप करेंगे।

बागेश्वर धाम पर बनने जा रही है फिल्म

बागेश्वर धाम आज के समय में एक ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। बागेश्वर धाम की चमत्कारी शक्तियों का हर कोई भक्त है। भागेश्वर धाम में अपना दरबार लगाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की समस्याओं को बिना पूछे ही बता देते है।

धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग के लिए भी चर्चित है। लोगों की आस्था बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई है। इसी आस्था को निर्देशक अभय प्रताप अपनी आने वाली फिल्म में दर्शाना चाहते हैं। अभय ने बताया की वह बागेश्वर धाम पर फिल्म बनाने वाले हैं।

ये है फिल्म का विषय

बागेश्वर धाम पर बनने जा रही फिल्म का निर्देशन अभय प्रताप करेंगे। अभय प्रताप बागेश्वर धाम की जो धार्मिक महत्ता है उस पर फिल्म बनाएंगे। वह बागेश्वर धाम की मानवतावादी और सामाजिक कार्यों को सिनेमा के जरिए दिखाना चाहते हैं। इस फिल्म के लेखक भी अभय ही हैं।

‘बागेश्वर धाम’ होगा फिल्म का टाइटल

बागेश्वर धाम पर बनने जा रही फिल्म का टाइटल ‘बागेश्वर धाम’ होगा। इस टाइटल को रजिस्टर भी करवा दिया गया है। अगर शूटिंग की बात करें तो फिल्म की अगले महीने से शूटिंग शुरू हो जाएगी।

फिल्म को इस साल दशहरे में रिलीज़ करने का प्लान है। फिल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में की जाएगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।