International Film Festival : 22 से शुरू होगा देहरादून में फिल्म फेस्टिवल।

International Film Festival: 22 से शुरू होगा देहरादून में फिल्म फेस्टिवल, ये फिल्मी हस्तियां करेंगी शिरकत, साझा करेंगे अपना अनुभव

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
FILM FESTIVAL

देहरादून में 22 सितंबर से International Film Festival शुरू होने जा रहा है। 22 से 24 सितंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। बता दें बॉलीवुड जगत के कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्री इसमें शिरकत करेंगे।

22 से शुरू होगा International Film Festival

फस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि देहरादून में आठवां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सिल्वर सिटी एवं तुलाज इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाना है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह अपनी कला का प्रदर्शन करने के साथ ही यहां आने वाले कलाकारों से मिलने का अवसर प्राप्त करें।

कई फिल्मी हस्तियां करेंगी शिरकत

Dehradun International Film Festival में इस बार फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़ी बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। जिसमें अभिनेता विनय पाठक, रजित कपूर, वरुण बडोला, मोहन कपूर, मनीष चापवा, प्रदीप रावत, अभिनेत्री दीप्ति नवल और हिमानी शिवपुरी, चक दे इंडिया फेम चित्रांशी रावत, पूषण कृपलानी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।