Highlight : प्रॉपर्टी के लिए दो भाईयों के बीच मारपीट, एक की मौत, एक अस्पताल में भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रॉपर्टी के लिए दो भाईयों के बीच मारपीट, एक की मौत, एक अस्पताल में भर्ती

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsकोटद्वार : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो भाईयों में प्रॉपर्टी को लेकर जमकर मारपीट हो गई। दोनों को गंभीर चोटें आई है। हायर सेंटर ले जाते समय एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का राजकीय बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार गंगा दत्त जोशी मार्ग निवासी 46 वर्षीय सादाब पुत्र महफूज अली और 63 वर्षीय इदरीश पुत्र महफूज अली के बीच प्रोपर्टी को लेकर मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।

गंभीर हालत में दोनों का यहां राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सादाब की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। जबकि इदरीश का उपचार चल रहा है। बाजार पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि भाईयों का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि सादाब के साले ने बताया कि हायर सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है। तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी। पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी ली।

Share This Article