Rudraprayag News: तुंगनाथ मंदिर में पुजारी और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट

Rudraprayag news: तुंगनाथ मंदिर में पुजारी और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
PUJARI AUR SHRADHALUON KE BICH MARPIT तुंगनाथ मंदिर में पुजारी और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट,

Rudraprayag news: रुद्रप्रयाग में स्थित तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर (Tungnath temple) में पुजारी और श्रद्धालु ले बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

Tungnath mandir में पुजारी और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुजारी और श्रद्धालु आपसे में भीड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर के अंदर तीर्थ यात्रियों और पुजारी के बीच भगवान के दर्शन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक श्रद्धालु ने पुजारी के माथे पर तांबे के लोटे से हमला कर दिया।

दर्शन को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार पंडित पर हमला करने वाला श्रद्धालु राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है। श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए Tungnath mandir पंहुचा था। दर्शन करने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई तक हो गई। दोनों पक्षों की ओर से मंदिर परिसर में जोरदार हंगामा हुआ।

श्रद्धालु से नहीं हो पा रहा संपर्क

यात्रियों की तरफ से पुलिस को मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया की जिस यात्री ने ऑनलाइन शिकायत की थी। अब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।