Highlight : उत्तराखंड का खुंखार तेंदुआ, 90 बकरियों का किया शिकार, 45 के शव बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड का खुंखार तेंदुआ, 90 बकरियों का किया शिकार, 45 के शव बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
leopard

leopardनैनीताल: रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में एक खुंखार तेंदुए का आतंक आज देखने को मिला। इस घटना से गांव वाले मायूस हैं क्योंकि जिससे वो अपनी जीविका चलाते थे उन्हें गुलदार ने मार डाला।

45 बकरियों के शव गोशाला से बरामद

जी हां मामला की कालाढूंगी रेंज में दूरस्थ ग्राम सभा जलाल गांव का मंगलवार शाम का है जहां तेंदुए ने एक ग्रामीण की गोशाला में बंधी 90 बकरियों को मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं मौके से 45 बकरियों के शव गोशाला से बरामद किए गए जबकि 18 बकरियां घायल अवस्था में मिली और 25 बकरियां गायब हैं। इस घटना से गांव में भय का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के निवासी लक्ष्मण सिंह मंगलवार शाम को अपनी 90 बकरियों को जंगल से चारा खिलाकर लौटे। उन्होंने अपनी सभी बकरियां गौशाला में बांध दी और घर चले गए। जब वो सुबह उठे तो हक्के बक्के रह गए। अधिकतर बकरियां मरी पड़ी थी और कई घायल थीं।इसकी जानकारी उन्होंने गांव के लोगों को दी।

वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया औऱ इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग से अधिकारी मौके पर पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी अमित ग्वासाकोटी के अनुसार गुलदार ने बकरियों को अपना निवाला बनाया होगा। वन विभाग द्वारा घटना की जांच की जा रही है जिसके बाद ग्रामीण को मुआवजा दिया जाएगा।

Share This Article