Highlight : उत्तराखंड : दो कारों के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दो कारों के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
accident US nagar

accident US nagar

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कारों की टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह जिले के किच्छा नगला मार्ग पर दो कारों की आमने सामने भिडंत हो गई जिसमें वाहन में सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित दूसरी कार का चालक घायल हो गया, जिसे सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया।

पुलिस के मुताबिक जवाहरनगर नगला निवासी अमित सक्सेना उर्फ शुभम पुत्र सतीश चंद सक्सेना अपनी पत्नी दीप्ति और दो बच्चों बेटे सार्थक व बेटी जहान्वी के साथ कार बरेली अपने चाचा की बरसी पर जा रहे थे। तभी सामने आ रही कार से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें अमित सक्सेना (45) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

Share This Article