Roorkee News: बुखार के कारण एक महिला और दो बच्चों की मौत

Roorkee news: रुड़की में बुखार का कहर : एक महिला और दो बच्चों ने तोड़ा दम, क्षेत्र में दहशत का माहौल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
bhukhar se maut

Roorkee news: बुखार ने रुड़की क्षेत्र के अधिकतर गांवों को चपेट में ले लिया है। बुखार पीड़ितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को बुखार से पीड़ित क्षेत्र की एक महिला और दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। स्थिति यह है कि पिछले चार दिनों में बुखार से पीड़ित मरीज दम तोड़ रहे हैं।

तीन मौतों से क्षेत्र में दहशत का माहौल

जानकारी के अनुसार नसीरपुर कलां में जमातून (50) पत्नी मंजनू, सन्नी (13) पुत्र घनश्याम, साहिला (10) की बुखार से मौत ही गई। बताया जा रहा है ये लोग पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे। सभी का इलाज क्षेत्र के निजी अस्पतालों में चल रहा था। क्षेत्र में बुखार से तीन मौतों से दहशत का माहौल बना हुआ है।

बुखार पीड़ितों के घरों में जाने से कतरा रहे लोग

बता दें सप्ताह में सात लोगों की जान बुखार से गई है। एक महीने के भीतर बादशाहपुर, पदार्था, नसीरपुर कलां, एकड़ कलां, बहादरपुर जट आदि गांवों में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्थिति ऐसी बनी हुई है कि जिन गांवों में लोगों को बुखार फैला है। उन गांवों में लोगों के घरों में जाने से भी अन्य लोग कतरा रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।