Pauri Garhwal : पौड़ी में बाघ का खौफ, इन स्कूलों में किया दो दिवसीय अवकाश घोषित, आदेश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी में बाघ का खौफ, इन स्कूलों में किया दो दिवसीय अवकाश घोषित, आदेश जारी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
tiger attack

पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों बाघ का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसके चलते क्षेत्र के लोग डर के साए में जीने को मजबूर है. क्षेत्र में बाघ की सक्रियता को देखते हुए दर्जनों स्कूलों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है.

सात साल के बच्चे पर किया था हमला

बता दें विकासखंड द्वारीखाल के तहसील जाखणीखाल के अंतर्गत ग्राम ठागर के खोली तोक में बीते शनिवार को सात साल के बच्चे पर बाघ ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. बच्चे का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

इन विद्यालयों में रहेगा दो दिन का अवकाश

क्षेत्र में बाघ की बढ़ती सक्रियता और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कैंडुल ठाकुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैंडुल, ठागर, डलग्वाडी, नेरुल ,बागी, हतनूड, पोगठा, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हतनूड में सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है.

Fear of tiger in Pauri
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।