Highlight : पिता-पुत्र की घर वापसी पर हरदा का बड़ा रोल, हरदा की पत्नी ने तिलक लगाकर किया स्वागत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिता-पुत्र की घर वापसी पर हरदा का बड़ा रोल, हरदा की पत्नी ने तिलक लगाकर किया स्वागत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

देहरादून : कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य और नैनीताल से विधायक उनके बेटे संजीव आर्य हरीश रावत के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पूर्व सीएम हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत ने तिलक लगाकर दोनों नेताओं का स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यशपाल आर्य और संजीव कार्य को कांग्रेस में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई।

यशपाल आर्य का इतिहास देखें तो वो बहुत ही सुलझे हुए नेता रहे हैं। कांग्रेस में सर्वोच्च पद प्रदेश अध्यक्ष और कबीना मंत्री तक पहुंच चुके थे, लेकिन 2017 में ठीक चुनाव से पहले वो भाजपा में शामिल हुए और साथ में बेटे को भी विधायक बनवा दिया। अब वो वापिस कांग्रेस में अपने पुत्र के साथ आ गए हैं मतलब अब क्रमशः बाजपुर और नैनीताल से कांग्रेस के टिकट पर यही चुनाव लड़ेंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि कितने मंत्री विधायक नेता इधर उधर करते हैं और चुनाव से पहले ओर क्या घटनाक्रम बनते हैं।

Share This Article