Highlight : उत्तराखंड: पिता ने कहा पढ़ाई कर ले, 10वीं की छात्रा ने गटक लिया जहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पिता ने कहा पढ़ाई कर ले, 10वीं की छात्रा ने गटक लिया जहर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

हल्द्वानी: कल से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा के पहले ही दिन 10वीं की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार पिता ने उसे मोबाइल से दूर रहने के लिए कहा था। आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बेटी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार तीनपुर नवाड़ लामाचौड़ निवासी अहमद सैफी की 16 साल की बेटी अफसाना हाईस्कूल की छात्रा थी। परीक्षाएं नतदीक थी तो विगत 25 मार्च को अहमद ने बेटी को पढ़ाई को लेकर फटकार लगाई और मोबाइल से दूर रहने को कहा। जिसके बाद छात्रा रात में खाना खाकर वह सो गई।

जब सुबह वह बाहर आई और पापा से बोली कि मैंने जहर खा लिया है, मुझे बचा लीजिए। जिसके बाद आनन-फानन में बेसुध बेटी को परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा था। सोमवार की सुबह अफसाना ने दम तोड़ दिया। मौत के दिन ही उसका पहला पेपर था। बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Share This Article