Highlight : नशे में घर आया पिता, 5 साल के बच्चे की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजे सैंपल! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नशे में घर आया पिता, 5 साल के बच्चे की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजे सैंपल!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsकाशीपुर: काशीपुर नगर निगम में आवासीय परिसर में रात को पिता नशे की हालत में घर आया। कुछ देर बाद उसने लोगों को बताया कि उसका 5 साल का बेटा कुछ बोल नहीं रहा है और खुद वहां से लापता हो गया। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के सैंपल एहतियातन कोरोना जांच के लिए भेजे हैं। मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर निगम परिसर में बने क्वार्टर में मो. सलीम अपने बेटे आदिल के साथ रहता है। देर रात आदिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला गुरूवार का बताया जा रहा है। इसकी जानकारी जब आसपास के लोगों लगी तो उन्होंने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने बच्चे का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।

एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि बच्चे का पिता मौके पर नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास रहने वालों ने बताया कि रात लगभग साढ़े दस बजे नशे में धुत मो. सलीम ने उन लोगों को बताया कि उसका बेटा कुछ बोल नहीं रहा है। तब लोगों ने जाकर देखा तो बच्चा बिस्तर पर पड़ा था। सलीम पत्नी से तलाक के बाद अकेला ही रहता था।

Share This Article