National : 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान, पैदल होंगे रवाना, नहीं लाएंगे ट्रैक्टर ट्रॉली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान, पैदल होंगे रवाना, नहीं लाएंगे ट्रैक्टर ट्रॉली

Renu Upreti
2 Min Read
Farmers will march to Delhi on 6 December

अपनी मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे, लेकिन ट्रैक्टर ट्रोलियां आगे ले जाने की इजाजत न होने को देखते हुए किसानों ने ऐलान किया है कि इस बार वो ट्रैक्टर ट्राली लेकर आगे नहीं बढ़ेंगे बल्कि पैदल ही अलग-अलग जत्थों में दिल्ली की और 6 दिसंबर को रवाना होंगे और दिल्ली पहुंच कर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।

दिल्ली कूच करने का फैसला

बता दें कि किसान आंदोलन शुरु हुए लगभग 9 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। ऐसे में किसान पंजाब-हरियाणा की सीमा पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के बाद अब किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला ले लिया है।

केएमएम नेता सरवन सिंह पंढेर ने क्या कहा

केएमएम नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, लंबे इंतजार के बाद, उन्होनें दिल्ली जाने का फैसला किया है। उन्होनें कहा, हम 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ेंगे। पंढेर ने कहा कि किसान रोजाना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक यात्रा करेंगे। पंढेर ने उम्मीद जताई है कि हरियाणा सरकार भी किसानों की मदद करेगी। किसानों का पहला चरण अंबाला के जग्गी गांव में होगा।

Share This Article