Highlight : किसानों ने किया सीपीयू कार्यालय का घेराव, चालान में बढ़ोतरी को लेकर किया प्रदर्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किसानों ने किया सीपीयू कार्यालय का घेराव, चालान में बढ़ोतरी को लेकर किया प्रदर्शन

Yogita Bisht
2 Min Read
सीपीयू कार्यालय का घेराव

रुड़की के तहसील परिसर स्थित सीपीयू कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने वाहनों के चालन में हुई अत्यधिक वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन दिया।

किसानों ने किया सीपीयू कार्यालय का घेराव

आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर स्थित सीपीयू कार्यालय में पहुंचे और सीपीयू कार्यालय के बाहर किसान धरना देकर बैठ गए। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि किसान आज भूखे मरने की कगार पर है।

haridwar
किसानों का प्रदर्शन

चालान में बढ़ोतरी को लेकर किया प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि जहां एक तरफ विद्युत विभाग के द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के सीपीयू विभाग के द्वारा भी किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिसको लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकट के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि पुलिस के द्वारा वाहनों के चालान में 100 गुना तक वृद्धि कर दी गई है।

किसान मजदूर इतना मोटा चालान भरने में असमर्थ है। इसी को लेकर उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी एक अक्टूबर को देहरादून में मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।