Trending : Bengaluru Metro Viral Video: बेंगलुरु मेट्रो में गंदे कपड़ों की वजह से किसान को नहीं मिली एंट्री, जानिए फिर क्या हुआ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bengaluru Metro Viral Video: बेंगलुरु मेट्रो में गंदे कपड़ों की वजह से किसान को नहीं मिली एंट्री, जानिए फिर क्या हुआ?

Uma Kothari
3 Min Read
Bengaluru Metro Viral Video

Bengaluru Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर बेंगलुरु की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें बेंगलुरु मेट्रो में एक किसान को रोका गया। वजह थी उसके गंदे कपड़ें। किसान के गंदे कपड़े होने की वजह से तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे प्रवेश नहीं करने दिया। उन्हें लगा की वो मेट्रो में सफर करने के लायक नहीं है। जिसके बाद मेट्रो स्टेशन में काफी हंगामा हुआ।

गंदे कपड़ों की वजह से किसान को नहीं मिली एंट्री

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर इस खबर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक व्यक्ति किसान की तरफ से मेट्रो स्टाफ से बात करता दिखाई दे रहा है। व्यक्ति का नाम कार्तिक सी ऐसानी है। राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन का ये मामला है। जहां कार्तिक नाम के व्यक्ति ने किसान के लिए स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों से बहस की।

मेट्रो का क्या ड्रेस कोड है?

इसके साथ उन्होंने पूछा की मेट्रो में सफर करने के लिए क्या कोई ड्रेस कोड है? जिसे पहनना अनिवार्य है। किसान के पास मेट्रो का टिकट है। किसान के बैग में भी ऐसा कोई सामान नहीं है जिसे मेट्रो के अंदर नहीं लाया जा सकता। तो किस वजह से उसे मेट्रो में सफर करने से रोका जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ अन्य लोग भी किसान के सर्पोट में आए।

वीडियो हुआ वायरल (Bengaluru Metro Viral Video)

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से शेयर होने लगा। इस वीडियो में यूज़र्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र ने कहा क्या किसान मेट्रो में सफर कर पाया? जिसका जवाब एक अन्य यूजर ने दिया। उसने बताया की किसान को कार्तिक अंदर लेकर गए और किसान ने मेट्रो से ही सफर किया। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा ‘इंसान की इज़्ज़त नहीं है कपड़ों की कीमत है।’

BMRCL ने सुरक्षा कर्मी को किया निलंबित

इस घटना के बाद बीएमआरसीएल (BMRCL) ने कार्य में तैनात सुरक्षा सुपरवाइजर को ससपेंड कर दिया है।
बीएमआरसीएल ने ये स्पष्ट किया है कि नम्मा मेट्रो (Namma Metro) सभी के लिए एक समावेशी सार्वजनिक परिवहन है । राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन में हुए मांमलें की जांच की गई। वहां पर तैनात सुरक्षा सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही यात्री को हुई असुविधा के लिए बीएमआरसीएल ने खेद जताया है।

Share This Article