Dehradun : देहरादून से यहां उड़ान भरने के लिए सस्ता हुआ किराया, अब सिर्फ इतने में कर पाएंगे सफर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून से यहां उड़ान भरने के लिए सस्ता हुआ किराया, अब सिर्फ इतने में कर पाएंगे सफर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi newsदेहरादून। उत्तराखंड में हेली सेवा का किराया कम किया गया है वो भी दो जगहों के लिए। जी हां बता दें कि चमोली के गौचर और उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ उड़ान भरने के लिए हेली सेवाओं का किराया कम हो गया है वो भी 1000 रुपये। आपको बता दें कि अब सहस्रधारा हेलीपैड से गौचर का किराया 3500 रुपये और सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ का किराया 2500 रुपये कर दिया गया है।

बता दें कि उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन कर रहा है। सहस्रधारा से गौचर के लिए हेली सेवा सुबह 8:15 बजे और दोपहर 2 बजे उड़ान भरती है। वहीं, गौचर से यह सेवा सुबह 9:15 और दोपहर 2.50 बजे सहस्रधारा के लिए आती है। इसी प्रकार सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए ये सेवा सुबह 9:30 और शाम 3:30 बजे उड़ान भरती है। वहीं चिन्यालीसौड़ से सुबह 10.05 और शाम 4.05 बजे यह हेली सेवा सहस्रधारा के लिए रवाना होती है। पहले गौचर के लिए किराया 4500 रुपये और चिन्यालीसौड़ के लिए किराया 3500 रुपये थे। इनमें अब हेरिटेज एविएशन ने एक हजार रुपये की कमी की है।

हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर ने बताया कि गौचर और चिल्यालीसौड़ उड़ान भरने के लिए स्थानीय निवासियों और पर्यटक सस्ती हेली सेवा मिलेगी। किराया कम कर दिया गया है जिसका लाभ पर्यटकों और स्थानीय लोगों को होगा।

Share This Article