Entertainment : Salaar Trailer: Prabhas की फिल्म का ट्रेलर देख फैंस को लगा झटका! जानिए क्यों नाराज हुए फैंस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Salaar Trailer: Prabhas की फिल्म का ट्रेलर देख फैंस को लगा झटका! जानिए क्यों नाराज हुए फैंस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
salaar trailer

Salaar Trailer : साउथ के जाने माने अभिनेता प्रभास आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म सालार को लेकर खबरों में बने हुए है। फैंस उनकी फिल्म सालार का काफी लम्बे वक्त से इंतज़ार कर रहे है।

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। जिसके बाद फैंस को ट्रेलर देखकर झटका लगा। फैंस फिल्म के ट्रेलर के प्रति अपनी नाराज़गी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे है।

फिल्म का ट्रेलर देख फैंस हुए नाराज

सालार फिल्म की अनाउंसमेंट जब से हुई है। तब से ही ये फिल्म सुर्ख़ियों में बनी रही। प्रभास की ये फिल्म काफी बड़े बजट पर बनाई जा रही है। हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें है।

ऐसे में बीते दिन प्रभास की फिल्म सालार का ट्रेलर जारी किया गया। लेकिन दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराज़गी जता रहे है। यूज़र्स के रिएक्शन देख ऐसा लग रहा है की ट्रेलर उनकी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाया है।

फैंस के नाराज होने की वजह

सोशल मीडिया पर यूजर यश की फिल्म KGF से सालार को कम्पैयर कर रहे है। दर्शक सालार के ट्रेलर को केजीएफ का कॉपी बता रहे है। एक यूजर ने लिखा सालार का टीजर सीन केजीएफ 2 पोस्ट क्रेडिट सीन, दोनों एक जैसा ही है।

तो वहीं किसी अन्य यूज़र ने लिखा की ट्रेलर काफी बेकार है। ये उम्मीद नहीं थी।

बता दें की ट्रेलर एक्शन सीन से भरा हुआ है। फिल्म में मााइन्स के कुछ सीन है। जो केजीएफ की फील देता है। फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है।प्रशांत नील ने ही ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ बनाई थी। 22 दिसंबर को फिल्म शाहरुख़ खान की डंकी के साथ सिनेमाघरों में क्लैश करेगी।

Share This Article