Dehradun : उत्तराखंड : सोशल मीडिया पर फैलाई जंगल में आग लगने की झूठी खबर, डीजी ने दिए आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : सोशल मीडिया पर फैलाई जंगल में आग लगने की झूठी खबर, डीजी ने दिए आदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsदेहरादून : सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग की तस्वीरें और खबरे वायरल हो रही है जिस पर सीएम ने पोस्ट शेयर कर इसे मात्र अफवाह बताया। वहीं उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने भी इस पर वीडियो शेयर कर इसे अफवाह बताया और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश गिए। डीजी ने जंगलों में लगी आग की सोशल मीडिया में वायरल हो रही फ़ोटो/पोस्ट पर चिंता जताई है।

महानिदेशक अपराध एव कानून व्यवस्था ने कहा  कि विदेशों व उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग और वर्ष 2016 और 2017 की वनाग्नि की पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिखाया जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग बढ़ती जा रही है, जो सत्य से एकदम परे है।

अशोक कुमार ने जनता से अपील की है कि कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें। साथ ही अशोक कुमार ने कहा कि ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करने वालों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article