Big News : देहरादून में फर्जी सिपाही गिरफ्तार, खाकी पहनकर कर रहा था ये काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में फर्जी सिपाही गिरफ्तार, खाकी पहनकर कर रहा था ये काम

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
disaster news of uttarakhand

disaster news of uttarakhand

देहरादून : देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र के चौकी इंदिरा नगर क्षेत्र अंतर्गत एक फर्जी कांस्टेबल को वसूली करते हुए गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस के नाम पर ठेली फड़ वालो और वाहन चालकों से पैसे वसूल रहा है। वो व्यक्ति पुलिस की वर्दी धारण किए हैं जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी इंदिरानगर उपनिरीक्षक विकसित पंवार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस शास्त्री नगर खाली से कावली गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में एक स्कूटी से आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोक कर पूछताछ की गई तो उसने खुद को उत्तराखंड पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए पुलिस का आईडी कार्ड दिखाया।

वहीं पुलिस  द्वारा संदिग्ध व्यक्ति ने उसकी पोस्टिंग इत्यादि के बारे पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो युवक ने माफी मांगते हुए बताया गया कि साहब मैं कोई पुलिस वाला नहीं हूं। यह जो कार्ड मेरे द्वारा आपको दिखाया गया है यह फर्जी है। मैं एक गरीब व्यक्ति हूं और उसके पास घर चलाने का कोई भी साधन नहीं है। इसलिए वो पुलिस की वर्दी पहन कर पुलिस का रौब दिखाकर चलते फिरते ठेली किराए के वाहनों से चेकिंग आदि के नाम पर पैसे वसूल कर अपना खर्चा चलाता हूं।

उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर इसके द्वारा अपना नाम मुकेश कुकरेती (34) पुत्र विशाल मणि कुकरेती, निवासी-194 शास्त्री नगर सीमाद्वार, वसंत विहार, देहरादून…और मूल पता राम नगर शिव कॉलोनी थाना रायपुर, देहरादून बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से उत्तराखंड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक विजिटिंग कार्ड, एक वॉकी टॉकी प्राइवेट, एक पिस्टल हॉलस्टर, कुल 3400 रुपए और उत्तराखंड पुलिस की सिपाही की वर्दी जैकेट, पैंट, बेल्ट जिसमें उत्तराखंड पुलिस के बैच लगे हुए बरामद हुए। वसंत विहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी का नाम पता

मुकेश कुकरेती पुत्र विशाल मणि कुकरेती निवासी 194 शास्त्री नगर सीमद्वार थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 34 वर्ष

बरामद माल
1.उत्तराखंड पुलिस का फर्जी पहचान पत्र
2.उत्तराखंड पुलिस पैटर्न सिपाही की वर्दी खाकी जैकेट खाकी पेंट काले रंग की बेल्ट वह काले रंग के जूते
3.एक विजिटिंग कार्ड
4. एक होलस्टर
5.एक प्राइवेट हैंडसेट वॉकी टॉकी
6.कुल 3400 रू.
7.एक स्कूटी एक्टिवा 5G वाहन संख्या UK07 DP9474

पुलिस टीम
1.उप निरीक्षक विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर
2. कांस्टेबल 1776 डम्बर सिंह
3.कांस्टेबल 576 रामनारायण

Share This Article