Trending : Facebook Instagram Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम का डाउन हुआ सर्वर, यूजर्स ने शेयर किए मजेदार मीम्स - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Facebook Instagram Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम का डाउन हुआ सर्वर, यूजर्स ने शेयर किए मजेदार मीम्स

Uma Kothari
2 Min Read
Facebook Instagram Down (1)

Facebook Instagram Down: तकनीकी दिक्कतों की वजह से Meta का सर्वर डाउन रहा। जिसकी वजह से Facebook, Instagram यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी यूजर्स के अकाउंट खुद से ही लॉगआउट हो रहे थे। ऐसे में यूज़र्स ने सर्वर डाउन होने के कारण X अकाउंट पर कई पोस्ट शेयर किए है। यूज़र्स ने कई सारे मजेदार मीम्स शेयर किए है।

Facebook Down और Instagram Down

खबरों की माने तो करीब 8.30 बजे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर यूजर्स को दिक्कत आनी शुरू हुई। डाउनडिटेक्टर के अनुसार करीब 77 प्रतिशत फेसबुक यूजर्स को दिखात का सामना करना पड़ा। तो वहीं 21 प्रतिशत यूजर्स ने डाउन रिपोर्ट की शिकायत की है। तो वहीं इंस्टाग्राम पर 72 प्रतिशत यूजर्स को दिक्कत आई और 20 प्रतिशत यूजर्स को लॉगइन में दिक्कत हुई।

यूजर्स ने शेयर किए मजेदार मीम्स

तकनीकी दिक्कतों के कारण Meta का सर्वर डाउन रहा। जिसकी वजह से Facebook, Instagram यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने के बाद यूजर्स ने एक्स ने कई मजेदार मीम्स शेयर करें।

https://twitter.com/Memefied_O/status/1765035958934917213

इसके साथ ही एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने पर मजेदार पोस्ट शेयर किया है।

Share This Article