Highlight : उत्तराखंड : यहां दिन-रात हो रहे धमाके, लोगों पर मंडरा रहा खतरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : यहां दिन-रात हो रहे धमाके, लोगों पर मंडरा रहा खतरा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

टिहरी: टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव के लोग इन दिनों बेहद परेशान हैं। यहां रेलवे की ओर से की जा रही ब्लास्टिंग के चलते लोगों के घरों में दरारें पड़ गई है, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कीर्तिनगर उप जिलाधिकारी कार्यालय में आ धमके।

रेलवे प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण रामेश्वरी नेगी ने बताया कि रेलवे की ओर से सुबह शाम और कई बार देर रात में भी ब्लास्टिंग की जाती है। जिससे ग्रामीणों के मकानों में दरारें आने लगी है। उन्होंने बताया कि रात में सोना भी ग्रामीणों का मुश्किल हो जाता है।

बच्चे भी डरने लगते हैं। ग्राम प्राधान अमित कुमार ने बताया कि वे कई बार रेलवे के अधिकारियों के पास ब्लास्टिंग की समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन, उनकी नहीं सुनी जा रही है।

उधर, उप जिलाधिकारी सोनिया पंत का कहना है कि उनके पास ग्रामीण समस्या को लेकर आए हैं। जिसको लेकर उन्होंने टीम गठित कर दी है। साथ ही रोस्टर के आधार पर ब्लास्टिंग की जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Share This Article