National : Rameshwaram Cafe में ग्राहक ने छोड़ा बैग, फिर हुआ धमाका, 5 लोग घायल, जांच जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rameshwaram Cafe में ग्राहक ने छोड़ा बैग, फिर हुआ धमाका, 5 लोग घायल, जांच जारी

Renu Upreti
2 Min Read
Explosion in Rameshwaram Cafe
Explosion in Rameshwaram Cafe

बेंगलुरु के राजाजीनगर में द रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में धमाका हुआ है। इस दौरान हादसे में कई लोगों को चोट लगने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि कम से कम पांच लोग इसमें घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में तीन कर्मचारी और एक ग्राहक शामिल है।

यह स्पष्ट रूप से बम विस्फोट का मामला- तेजस्वी सूर्या

इस मामले पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया है। उन्होनें कहा, अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक श्री नागराज से उनके रेस्तरां में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई। उन्होनें मुझे बताया कि विस्फोट एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ, न कि किसी सिलेंडर विस्फोट के कारण। उनका एक कर्मचारी घायल हो गया है। यह स्पष्ट रूप से बम विस्फोट का मामला प्रतीत होता है।

Rameshwaram Cafe

Rameshwaram Cafe की घटना पर चश्मदीद ने क्या बताया?

घटना को लेकर चश्मदीद ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि हमने करीब दोपहर में 1.05 पर तेज धमाके की आवाज सुनी। जब मैं बाहर निकला तो देखा कि कैफे से धुंआ निकल रहा है। हमने खुद पांच से छह लोगों की मदद की थी और उन्हें पास के अस्पताल भेजा। आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी। लेकिन हमने सिर्फ धुआं देखा, कोई आग नहीं थी।

Share This Article