Highlight : एक्सक्लूसिव वीडियो : आपदा से तबाही, अंधेरे में जीने को मजबूर 60 गांव के लोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक्सक्लूसिव वीडियो : आपदा से तबाही, अंधेरे में जीने को मजबूर 60 गांव के लोग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

नैनीताल- उत्तराखंड में बीते दिन बारिश कहर बनकर बरपी। बारिश ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया। बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। कइयों की डूबने से मौत हो गई तो कइयों की मलबे में दबने से जिंदगी खत्म हो गई. इस आपदा से उत्तराखंड को भारी नुकसान हुआ है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड को इस आपदा से करीबन 7 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।

वहीं बता दें कि आपदा से लोग अंधेरे में जीवन यापन करने में मजबूर हो। बात करें कुमाऊं जिले नैनीताल की तो नैनीताल के गरमपानी में 11 केवी का विद्युत सब स्टेशन बंद हो गया है। जिससे कई गांव अंधेरे के साए में जी रहे हैं। बता दें कि सब स्टेशन बंद होने से गरमपानी के पास 60 गाँव में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आर्मी की मदद से रस्सी लगाकर टीम ने कोसी नदी पार की है। कोसी नदी के तेज बहाव को पार कर मौके पर बिजली विभाग की टीम पहुंची है। विद्युत सब स्टेशन को ठीक करने का कार्य चल रहा है। जिससे लोगों को अंधेरे से निजात मिलेगी और लोग रोशनी में जिंदगी जीएंगे।

Share This Article