Highlight : Election Result : हरिद्वार सीट पर रिजल्ट आने में हो सकती है देरी, दो विधानसभाओं में EVM खराब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Election Result : हरिद्वार सीट पर रिजल्ट आने में हो सकती है देरी, दो विधानसभाओं में EVM खराब

Yogita Bisht
2 Min Read
हरिद्वार सीट परिणाम (2)

लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है। नैनीताल और अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं बाकी की तीन सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही है।

हरिद्वार सीट पर दो विधानसभाओं में EVM खराब

हरिद्वार लोकसभा सीट पर दो विधानसभाओं में ईवीएम खराब होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की चार ईवीएम और टिहरी लोकसभा सीट के कैंट विधानसभा क्षेत्र में दो ईवीएम में खराबी आई है। बताया जा रहा है कि इन दो विधानसभाओं में मतगणना पूरी होने में दो घंटे का समय और लग सकता है।

हरिद्वार सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे

हरिद्वार लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे चल रहे हैं। इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता नाच रहे हैं और उत्तराखंड में जीत का जश्न मना रहे हैं। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं।

नैनीताल और अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी की बंपर जीत

नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी की बंपर जीत हुई है। नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने दो लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को शिकस्त दी है। वहीं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों के अंतर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को हराया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।