Highlight : केदारनाथ में सभी बूथों से वापस आईं पोलिंग पार्टियां, स्ट्रांग रूम में रखी गई EVM मशीनें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ में सभी बूथों से वापस आईं पोलिंग पार्टियां, स्ट्रांग रूम में रखी गई EVM मशीनें

Yogita Bisht
2 Min Read
स्ट्रांग रूम सील

07-केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। जिसके बाद सभी 173 पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टियां वापस आ गई हैं। आज ईवीएम को प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रख दी गई हैं और रूम को सील कर दिया गया है।

केदारनाथ में स्ट्रांग रूम में रखी गई EVM मशीनें

केदारनाथ उपचुनाव में इस बार 58.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित लौट आईं हैं और ईवीएम को प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया। बता दें कि अब 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

kedarnath by election

स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर आईटीबीपी, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम पर लगातार सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि सभी पोसिंग पार्टियां वापस आ गई हैं। अब 23 नवंबर को मतगणना के दिन मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी।

kedarnath by election

महिलाओं ने ज्यादा किया मतदान

बता दें कि केदारनाथ विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 90 हजार 875 है। जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता और 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। 20 नवंबर को हुए मतदान में कुल 53 हजार 513 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिसमें 28 हजार 345 महिला मतदाता तथा 25 हजार 168 पुरुष मतदाता शामिल थे।

kedarnath by election

नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल चौबे ने अवगत कराया है कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से 712 कार्मिकों, दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक 284 ईटीपीबीएस के पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।