Dehradun : सब एक-दूसरे को निपटाने में लगे, 10 विधायक में ये हाल, 30 होते तो गोलियां चल गई होती : शादाब शम्स - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सब एक-दूसरे को निपटाने में लगे, 10 विधायक में ये हाल, 30 होते तो गोलियां चल गई होती : शादाब शम्स

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
shadab shamsa

देहरादून : कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को भरने को लेकर चल रही उठापटक पर भाजपा ने वार किया है। भाजपा नेता शादाब शम्स ने इस मामले पर कांग्रेस को जमकर घेरा और कहा कि दो तीन दिन से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। सब एक दूसरे को निपटाने में लगे हैं। शादाब शम्स ने कहा कि 10 विधायकों में कांग्रेस का ये हाल है तो अगर 30 विधायक होते तो कांग्रेस का क्या हाल होता। अब तक तो गोलियां चल गई होती। कांग्रेस में किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता। किसी को संगठन से कोई लेना देना नहीं है। आज तीसरा दिन है। दो दिन से तलवारे खिंची हुई है और एक दूसरे को निपटाने और निपटने की तैयारी कराई जा रही है।

शादाब शम्स ने नेता प्रतिपक्ष के दो तीन दिन से चल रहे मंथन पर जमकर हमला किया और कहा कि हरीश रावत चाहते हैं कि मैं सीएम का चेहरा बनूं। प्रीतम सिंह ने कार्यालय ने मेरा फोटो नहीं लगाया वो उन्हे नेता प्रतिपक्ष में चिपकाना चाह रहे हैं। प्रीतम सिंह चाह रहे हैं कि हरीश रावत का कोई व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष न बन जाए। वो कुंजवाल और माहरा को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहते हैं। ढाक के तीन पात होना कुछ नहीं है।

 

Share This Article